पुजारी ने बताया महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला
बाराबंकी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित महाभारत कलीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में एक दलित युवक ने आरोप लगाया कि पुजारी व उनके परिजनों द्वारा उसे मंदिर में पूजा करने से रोका गया। साथ ही जातिगत गालियां देकर मारपीट कर घायल किया गया। मंदिर पुजारी ने बताया कि उक्त युवक महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया था।
शिकायत में पीड़ित शैलेंद्र कुमार के मुताबिक अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने उन्हें पूजा करने से मना किया। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें चमार बिरादरी का बताते हुए पूजा करने से रोका। विरोध करने पर आरोपियों ने लोटा और घंटा जैसे पूजा के सामान से हमला कर दिया। इस हमले में शैलेंद्र के सिर और शरीर पर चोटें आईं। घायल शैलेंद्र को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था।
मंदिर पुजारी आदित्य तिवारी का कहना है मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे। इस बीच गंदी नियत से मेरी बहू को टकराकर छेड़छाड़ करने लगा बेटे द्वारा इसका विरोध करने पर मारपीट व गालियां बकने लगा। इस बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें दोनों को मामूली चोटें आई है। इस घटना की पूरी वीडियो सीसी कैमरे में कैद है।
थाना प्रभारी द्वारा मुझे बुलाया गया है थाना पर जाकर अपनी सच्चाई बताऊंगा। उन्होनंे बताया जातिपात संबधी कोई बात नही है। मंदिर परिसर में ही जो सेवादार लगाए गए है। उनमें कई दलित पिछड़ी जाति के मौजूद है, मामले को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है। यहां के क्षेत्रीय नेता रामबाबू द्विवेदी बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे है। उनको मंदिर में प्रमुखता न देने कारण उन्ही के लोगों के द्वारा यह सब कराया जा रहा है। यहां लाखों लोग अनेक सामान्य व पिछड़ी जाति के सावन व शिवरात्रि पर्व पर दर्शन करने आते है कभी किसी से किसी प्रकार का ऐसे मामले को लेकर विवाद नहीं हुआ है।
इस मामले में वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है।
कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मंदिर पक्ष का बयान आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पीड़ित शैलेन्द्र को जिला अस्पताल में उपचाार हेतु भर्ती कराया गया है।
वही क्षेत्र के चौकी इंचार्ज महादेव संतोष त्रिपाठी का कहना है कि मारपीट की घटना मंदिर के अंदर हुई है। सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
