Uttar Pradesh

रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे किशोर का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

मुरादाबाद में रामगंगा नदी

मुरादाबाद, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र में मंगलवार शाम को रामगंगा नदी में नहाने गया किशोर डूब गया। पिछले 24 घंटे से स्थानीय और पीएसी के गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे हैं, मगर अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। उधर, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी गणेश का 17 वर्षीय बेटा नीरज मंगलवार की देर शाम दोस्तों के साथ रामगंगा नदी नहाने के लिए घर से गया था। बताया जाता है कि नहाने के दौरान किशोर का पैर गहरे पानी में चला गया और वह नदी में बह गया। नदी में डूबता देख किशोर के दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके।

सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर की तलाश में स्थानीय गोताखोर और पीएसी के गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। देर रात पुलिस ने रेस्क्यू अभियान को रोक कर सुबह फिर से तलाश तेज कर दी है, मगर किशोर का पता नहीं चल सका था।

थाना नागफनी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान हादसा होना बताया गया है। किशोर की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top