

लखनऊ, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को एक छह साल का बच्चा वीर खेलते वक्त हैदर कैनाल नाले में गिर गया। सूचना पाकर महापौर, नगर आयुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। मदद के लिए गोताखोरों और एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। घटना सात घंटे से अधिक का समय हो गया पर बच्चे का कुछ पता नहीं चला है। टीम उसकी तलाश में है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास रहने वाला कबाड़ का काम करने वाले नन्हे अपनी मां सावित्री, बेटे वीर और शिवा (06) के साथ रहते हैं। चाचा ने बताया कि घर में एक कार्यक्रम की वजह से परिवार के लोग व्यस्त थे। वीर पड़ोसी बच्चों के साथ शाम को नित्यक्रिया के लिए नाले के पास गया था, तभी पैर फिसलने से वह गिर गया। घटना की जानकारी पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
मेयर ने कहा कि यह घटना दुखद है। बारिश के चलते नाले में बहाव तेज था और उसमें बच्चा बहा गया होगा है। उसे खोजने के लिए एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें जुटी हैं। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। टीम अपना काम कर रही है।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
