Jammu & Kashmir

बसोहली विधायक की टीम ने घर-घर जाकर बारिश से प्रभावित लोगों का हाल जाना

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

कुप्रि मोहल्ला पंचायत ऊपरी महानपुर में बसोहली के विधायक ठाकुर दर्शन सिंह जी की टीम ने भारी बारिश से प्रभावित परिवारों का हाल जानने के लिए घर-घर जाकर दौरा किया। टीम के सदस्य साहिल बब्लू, तरसीम और दर्शन कुमार ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

टीम ने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान टीम ने बारिश से प्रभावित घरों और जरूरतमंद परिवारों की स्थिति का भी जायजा लिया।

क्षेत्र के लोगों ने विधायक ठाकुर दर्शन सिंह जी की टीम के इस प्रयास की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। इस पहल से स्थानीय लोगों में राहत और संतोष की भावना देखी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top