कोलकाता, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास एयरगन लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित व्यक्ति ने खुद को एक निजी विद्यालय का शिक्षक बताया है।
जानकारी के अनुसार, देबांजन चटर्जी नामक यह व्यक्ति अपने बैग में एक लाइसेंसी एयरगन लेकर चल रहा था। जब वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लगभग एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोक लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई।
कालीघाट थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एयरगन वैध लाइसेंस पर खरीदी गई है। व्यक्ति से पूछताछ के बाद कोई आपराधिक मंशा न मिलने पर उसे बिना किसी आरोप के छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि चटर्जी की उम्र लगभग 30 वर्ष है और वह शिक्षक के रूप में कार्यरत है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एयरगन अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए रखता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास जिस इलाके में स्थित है, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी का आवास भी वहां से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
