RAJASTHAN

गांधी दर्शन से पांच हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य : 10 दिवसीय होगा गांधी महोत्सव

गांधी दर्शन से 5 हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य : 10 दिवसीय होगा गांधी महोत्सव

2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अजमेर ,30 सितंबर(Udaipur Kiran News) । अजमेर के नागरिकों की पहल पर विगत तीन वर्षों से जारी गांधी महोत्सव इस बार भी जोर-शोर से मनाया जाएगा। महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह उत्सव इस वर्ष 10 दिवसीय होगा। गांधी महोत्सव में विशेष रूप से 5000 युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा।

गांधी महोत्सव के आयोजन से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में यह निर्णय किया गया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जाएगी। महोत्सव के पहले दिन 2 अक्टूबर को अजमेर सेंट्रल जेल में व्याख्यान का आयोजन होगा । इस कार्यक्रम में हास्य कवि एवं साहित्यकार रास बिहारी गौड़ व डॉ सुरेश अग्रवाल के व्याख्यान होंगे ।

तीन अक्टूबर से ग्‍यारह अक्टूबर के मध्य अजमेर जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों , विश्वविद्यालय में युवा परिसंवाद के आयोजन होंगे । इसके साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भी परिसंवाद आयोजित होंगे। इस वर्ष लगभग 5000 विद्यार्थियों को गांधी दर्शन से परिचित करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

गांधी महोत्सव समिति के डॉ अनंत भटनागर ने बताया कि इस वर्ष नई गतिविधि के रूप में गांधी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यशालाएं गांधी दर्शन पर केंद्रित होंगी। महोत्सव के तहत 11 अक्टूबर को सोफिया कॉलेज में गांधी क्विज का आयोजन किया जाएगा । गांधी दर्शन और संवैधानिक मूल्यों पर केंद्रित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीम भाग लेंगी। इसी दिन सोफिया कॉलेज में कॉलेज छात्राओं के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा ।

गांधी महोत्सव का समापन समारोह 11 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे अजयमेरु प्रेस क्लब में होगा इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं गांधीवादी कार्यकर्ता राजेश बादल (भोपाल) का व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। गांधी महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में रासबिहारी गौड़, डॉ सुरेश अग्रवाल, सिस्टर कैरोल गीता,फरहाद सागर, मैरी आदि ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top