Madhya Pradesh

इंडियन मेडीकल एसोसियेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

इंडियन मेडीकल एसोसियेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जबलपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन मेडीकल एसोसियेशन हाल में सोमवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अविजित विश्नोई ने सभी अतिथियों का गरिमामय परिचय दिया। डॉ आदित्य परिहार व डॉक्टर शमिख़ रजा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। महाधिवक्ता मध्य प्रदेश प्रशांत सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नवनीत सक्सेना डीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ने आईएमए कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी जिसमे अध्यक्ष डॉ ऋचा शर्मा, सचिव डॉक्टर शामिख रज़ा, कोषाध्यक्ष डॉ मोहसिन अंसारी, उपाध्यक्ष डॉक्टर कहकशां रज़ा,डॉ दीपक वरकडे व डॉक्टर आदित्य परिहार,जॉइंट सेक्रेटरी डॉ अबोली पांसे,डॉक्टर शलभ अग्रवाल,डॉक्टर ललित श्रीवास्तव,एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ पवन अग्रवाल,डॉक्टर गीता गुइन,डॉ मनीष मिश्रा व डॉ नीरज सेठी को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर फ्लैग सेल्यूटेशन भी किया गया। डॉक्टर ऋचा शर्मा को पूर्व अध्यक्ष द्वारा प्रेसिडेंट मेडल प्रदान किया गया। डॉ ऋचा शर्मा ने अपने उद्बोधन में आईएमए के उद्देश्य व आने वाले समय में कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने अपनी ओर से आई एम ए जबलपुर को 50 हजार का चैक सचिव डॉक्टर शमिख रज़ा व कोषाध्यक्ष डॉ मोहसिन अंसारी को प्रदान किया।

इस अवसर पर IMA जबलपुर के सदस्यों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसकी थीम थी सावन। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अबोली पांसे,डॉक्टर कमला लालवानी,डॉक्टर मीना सिंह, डॉक्टर श्वेता सिरसीकर डॉ राखी बाजपेई, डॉ शुभा सिंघई, डाक्टर फलक रज़ा,डॉ नीरज सेठी डॉ ललित श्रीवास्तव का सहयोग रहा। सागर से पधारी कुमारी मैत्रेयी ने कथक नृत्य से देवी आराधना कर सभी का मनमोहा।

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश आईएमए ब्रांच के सचिव डॉक्टर पुष्पराज भटेले,डॉ पवन स्थापक,डॉ अमरेंद्र पांडे,डॉ अरविंद जैन, डॉ दीपक साहू, डॉ अनिल गुप्ता डॉ अरुण मल्होत्रा,डॉ संगीता श्रीवास्तव,डॉ राखी बाजपेई,डॉ कोमल जैन,डाक्टर रूपा सरकार,रीजनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर संजय मिश्रा,संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक नेताजी सुभाषचंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय डाक्टर अरविंद शर्मा,डॉ प्रणव पाराशर,डॉ हरिशंकर मरकाम,डाक्टर अतुल मिश्रा,डाक्टर ब्रजेश चौधरी,डाक्टर संजय तोताड़े,डाक्टर शिशिर चनपुरिया,डॉ विजय आनंद मरावी,डॉ डी के तिवारी डॉ बृजेश चौधरी,डॉ अनिल गुप्ता,डॉक्टर अनिल ठाकुर,डॉ प्रज्ञा धीरावाणी,डॉ ऋचा धीरवाणी,डॉ जतिन धीरावाणी,डॉ अभिजीत मुखर्जी,डाक्टर पुष्पराज पटेल डॉ अर्पित स्थापक, डॉ अपूर्वा स्थापक व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

इसके साथ ही गणमान्य नागरिकों में रोटरी क्लब जबलपुर की अध्यक्ष मिताली बनर्जी दीपांकर बनर्जी भाजपा महिला मोर्चा से अंजू भार्गव,लघु वेतन कर्मचारी संघ से अजय दुबे, मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से वीरेंद्र तिवारी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर ऋचा शर्मा व टीम को बधाइयां दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top