HEADLINES

प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के अगले मुख्य सचिव, अधिसूचना जारी

पटना, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार प्रशासन में सोमवार देर शाम बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य के वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत अगले मुख्य सचिव होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रत्यय अमृत एक सितम्बर 2025 से राज्य के नए मुख्य सचिव का दायित्व सभांलेंगे।

मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के पूर्व तक प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव एवं 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत लाल मीणा 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में 1 सितम्बर 2025 के प्रभाव से विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को स्थानांतरित कर बिहार के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से अगले मुख्य सचिव को लेकर जारी सारी अटकलें समाप्त हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top