Madhya Pradesh

भोपाल: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, पुलिस ने जांच शुरू की

सड़क हादसे में छात्रा की माैत

भोपाल, 19 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में आईटी पार्क के पास न्यू जेल रोड पर अज्ञात वाहन ने गरुवार तड़के दाे पहिया वाहन काे टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की माैत हाे गई। मृतका प्रतियाेगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मूल रुप से छिंदवाड़ा निवासी रोशेल पुत्री सोलोमन (23) भाेपाल के मिनाल रेसीडेंसी में रहती थी। वह रायसेन रोड के एक प्राइवेट कॉलेज से बी.टैक ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात परवलिया सड़क स्थित एक ढाबे पर कॉफी पीने के लिए नकली थी। गुरुवार तड़के 3:30 बजे दोस्त के साथ लौट रही थी। तभी आईटी पार्क के पास अज्ञात वाहन ने रोशेल के वाहन को टक्कर मार दी। इससे इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। जबकि दो पहिया वाहन चला रहा उसका साथी घायल है। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top