जौनपुर,28 जून (Udaipur Kiran) ।जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर (चक्के) गांव के पास शनिवार को करीब 11 बजे दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ केराकत,अजित कुमार रजक,थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गये। केराकत थाना क्षेत्र के टुसौरी गांव की निवासिनी लक्ष्मी सिंह (19 वर्ष) ,अंशू (21 वर्ष) पूजा (13 वर्ष) पुत्री अजय सिंह कुटीर पीजी कालेज चक्के में बीएसी द्वितीय वर्ष का एडमिशन फार्म लेने के लिए घर से करीब साढ़े 9 बजे निकली थी।घर से चक्के कालेज करीब तीन किमी दूर है।विद्यालय में फार्म नहीं मिला तो तीनों दो साइकिलों से वापस घर लौट रही थीं।छात्रा अंशू ने बताया कि घर लौटते समय कुटीर चक्के की तरफ से तीन बाइकों पर 6 लोग आये और मेरी बड़ी बहन लक्ष्मी को मार पीटकर तमंचे की नोक पर अपनी बाइक पर बैठा लिया और वापस कुटीर चक्के की तरफ लौट गये।तीन बदमाशों के हाथों में तमंचा था ।वे अपना मुंह बांधे थे और बहन की साइकिल भी बाइक पर लाद ली।उन्होंने मुझे भी धकेल दिया और मारा जिससे आंख के पास चोट लग गयी। इसके बाद दोनों बहनें घर गयीं और स्वजनों को सूचना दी ।तीनों बहनों के पास मोबाइल नहीं था।जानकारी होने बाद स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मामले की जांच में जुटी।इस मामले में जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। परिजनों और बच्चियों से पूछताछ की जा रही है।घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
