RAJASTHAN

अमायरा को न्याय मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी: कोचिंग महासंघ का आंदोलन को समर्थन

अमायरा को न्याय मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी:कोचिंग महासंघ का आंदोलन को समर्थन

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में हाल ही में एक निजी स्कूल में छत से कूद कर आत्महत्या करने वाली छठी कक्षा की छात्रा अमायरा के मामले में संयुक्त अभिभावक संघ के आंदोलन की चेतावनी के बाद अब इस आंदोलन में ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने भी अपना समर्थन प्रदान किया हैं।

ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने संयुक्त अभिभावक संघ से मांग की हैं कि वह प्रदेश में संचालित सभी शिक्षण संस्थानों के बाहर छात्रों एवं छात्राओं के लिए शिकायत पेटिका लगाए। ताकि मानसिक अवसाद से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं को आत्महत्या करने से पहले अपने आप को बचाने का एक मौका मिल सके।

इस संबंध में ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों से मिलकर इस दिशा में कार्य करने के लिए अपना समर्थन प्रदान किया है। साथ ही शनिवार 22 नवंबर को हो रहे प्रदर्शन में भी अपना समर्थन दिया हैं।

ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने सभी कोचिंग संस्थानों से भी इस प्रकार के उपाय अपनाने को कहा है ताकि वक्त रहते छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्त कर उज्जवल भविष्य से जोड़ा जा सके। 22 नवंबर को शहीद स्मारक में हो रहे कैंडल मार्च में कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं तथा कोचिंग संचालकों को शामिल होने के लिए भी कोचिंग महासंघ की तरफ से आह्वान किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)