
नवादा, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के समर्थकों ने सोमवार को नवादा में सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें भ्रष्टाचार के विरुद्ध करो या मरो के तर्ज पर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के कारण ही लालू प्रसाद के रिश्तेदारों ने सरकार के कुछ करिंदों से मिलकर उन्हें बलात्कार के केस में फसाया । इसके लिए काफी रुपये खर्च किए गए। लेकिन उच्च न्यायालय ने मुझे न्याय देते हुए बाइज्जत रिहा कर दिया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में राजद में शामिल हुए लालू प्रसाद के रिश्तेदार कौशल यादव पर बालू घोटाला से लेकर अपहरण का मुकदमा है । बावजूद भी वे मुझे झूठे प्रचार कर समाज के नजरों से गिराने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं । जिससे कोई फायदा होने वाला नहीं है । चुनाव में सब की औकात बता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस भ्रष्टाचार के विरोध के कारण मैं 9 साल जेल में रहकर रिहा हुआ हूं ।मैं उसी भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों ने मेरा पुतला चालवने का काम किया है। लेकिन मैं जब तक जिंदा जल न जाऊंगा, तब तक भ्रष्टाचारियों को नहीं छोडूंगा ।उन्होंने कहा कि बालू घोटाले के साथही कई अपराधी मामलों के अभियुक्त रहे अपने रिश्तेदारों को लालू प्रसाद ने नवादा में राजद में शामिल कराया है । इससे साफ जाहिर है कि वह समाज को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इन घोटालेबाजों के विरोध में मैं न्यायालय जाऊंगा तथा सख्त कार्रवाई करवाऊंगा ।उन्होंने कहा कि जो लोगों उनसे फरियाने की बात करते हैं। मैं दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में कर रहा हूं ।जिसे भी दम है वह उनसे आकर लड ले ।में हाराने वालों को 11 लाख रुपये का इनाम भी दूंगा।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के रिश्तेदार नेताजी खुलेआम गलत धंधा कराकर रुपए वसूली का काम करते हैं।जिसका मैं सदा विरोध करता रहूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में शामिल होने का भी आह्वान किया ।उन्होंने कहा की हत्या बलात्कार के मामले में लालू प्रसाद के रिश्तेदार कौशल यादव ने उन्हें फसाने का काम किया है। जिसका मेरे पास प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के बहू के बारे में मेरे विरुद्ध गलत प्रचार किया जा रहा है ।जो भी सोशल मीडिया पर गलत खबर चला रहे हैं, उनके विरुद्ध मैं न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराऊंगा ।इस अवसर पर स्थानीय विधायक विभा देवी, जिला परिषद के अध्यक्ष पुष्पा देवी ,विधान पार्षद अशोक यादव , उमेश यादव ,विधायक प्रकाशवीर ,वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह ,प्रिंस तमन्ना ,कुंदन राय आदि ने संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में भ्रष्टाचार्यों के खात्मे का संकल्प दोहराया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
