
कठुआ 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थाई किए जाने के साथ अन्य लंबित मांगों को लेकर नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। सफाई कर्मचाकरयों ने शहर में रोष मार्च निकालकर अपनी आवाज बुलंद की।
सोमवार को नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर कठुआ शहर में हाथों में झाडू लेकर रोष मार्च निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्थाई करने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन आजतक उनका कोई उचित समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए, सेवानिवृत्त होने वाले उनके साथियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए और नए सफाई कर्मचारियों को भर्ती किए जाए। उन्होंने कहा आज के इस महंगाई के दौर में मात्र 09 हजार रूपेय मासिक वेतन से उनका गुजारा नहीं हो रहा है और पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पिछली सरकारों और मौजूदा सरकारों ने उनकी एक नहीं सुनी।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार सफाई कर्मचारियों की जायज मांगें पूरी नहीं करती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
