Jammu & Kashmir

नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

The strike of sanitation workers of Municipal Council Kathua continues for the fourth day

कठुआ 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थाई किए जाने के साथ अन्य लंबित मांगों को लेकर नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल चाैथे दिन भी जारी रही।

शुक्रवार को भी नगर परिषद कठुआ कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने के लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्थाई करने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन आजतक उनका कोई उचित समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए, सेवानिवृत्त होने वाले उनके साथियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए और नए सफाई कर्मचारियों को भर्ती किए जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार सफाई कर्मचारियों की जायज मांगें पूरी नहीं करती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top