Jharkhand

जमशेदपुर में जुटेंगे तीन राज्यों के कुड़मी, बनेगी आंदोलन की रणनीति

संवाददाताओं को जानकारी देते कुड़मी के नेतागण

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने के लिए आगामी तीन अक्टूबर को जमशेदपुर में बड़ी रैली आयोजित होगी। इसमें झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कुड़मी समुदाय के लोग शामिल होंगे। इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस क्लब में कुड़मी नेताओं शशांक शेखर महतो, अजीत महतो, केंद्रीय सचिव जयराम महतो, छोटे लाल महतो, विकास महतो और लालेश्वर महतो ने दी।

नेताओं ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट सकती है तो झारखंड में कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा क्यों नहीं दिया जा सकता है। कुड़मी समाज के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारें कुड़मी समाज को लगातार ठग रही हैं और राजनीतिक दलों ने भी उनकी मांग का समर्थन नहीं किया है।

कुड़मी नेताओं ने कहा कि पुरूलिया में आंदोलन दबाने के लिए कई कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया और कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कुऱमाली भाषा जनजातीय भाषा है और डीएनए टेस्ट से भी कुड़मी समाज के आदिवासी होने के साक्ष्य मिलते हैं, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में उनकी पहचान मिटाने का प्रयास हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top