HEADLINES

राज्य सरकार तिरुमला की पवित्रता और सुरक्षा को देगी सर्वोच्च प्राथमिकता: चंद्रबाबू नायडू

चंद्रबाबूनायडू

तिरुमला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार तिरुमला की पवित्रता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। मुख्यमंत्री के रूप में भगवान ने मुझे कई बार रेशमी वस्त्र अर्पित करने का दुर्लभ अवसर दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अलीपीरी घटना में मेरी जान बचाना भी उनकी ही मंशा थी।

श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री नायडू बुधवार देर रात रंगनायकुला मंडपम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अन्न प्रसादम पर कहा कि लगभग चार दशक पहले स्वर्गीय एनटी रामाराव के हाथों शुरू किया गया यह नेक कार्य अब कई गुना बढ़ गया है। यहां आज प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को अन्न प्रसादम वितरित किया जाता है। उन्होंने टीटीडी अध्यक्ष, बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों से इस सेवा का विस्तार सभी टीटीडी मंदिरों तक करने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि श्रीवाणी ट्रस्ट को अब तक 2,038 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है, जिसमें से 837 करोड़ रुपये मंदिर निर्माण पर खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 200 करोड़ रुपये से अधिक ब्याज के रूप में भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पांच हज़ार मंदिरों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने सुझाव दिया कि 29 राज्यों की राजधानियों में श्रीवारी मंदिर बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और विभिन्न देशों में उन क्षेत्रों में बालाजी मंदिर बनाए जाने चाहिए, जहाँ वेंकटेश्वर भगवान भक्तों की संख्या अधिक है। उन्होंने दुनियाभर में भगवान बालाजी की पूजा का अवसर देने के लिए उचित कदम उठाए जाने का आह्वान किया और इसके लिए दानदाताओं को व्यापक रूप से आगे आना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top