Chhattisgarh

अबूझमाड़ के सितारे जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह धमतरी में दिखाएंगे अद्भुत मलखंब कला

मलखंब का प्रदर्शन करते हुए कलाकार।

-इंडिया गाट टैलेंट के विजेता भी होंगे शामिल

धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इस बार का जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त)रोमांच और जोश से भरपूर होगा, क्योंकि इसमें आकर्षण का केंद्र रहेगा अबूझमाड़ मलखंब एकेडमी के खिलाड़ियों का मनमोहक प्रदर्शन। इन कलाकारों ने न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाई है। अब वे धमतरी के मंच से दर्शकों को अपने अद्वितीय करतबों से मंत्रमुग्ध करेंगे। विशेष रूप से, इस समारोह में इंडिया गाट टैलेंट सीजन 10 के विजेता भी भाग लेंगे। उनकी दमदार प्रस्तुतियां उत्साह और रोमांच की लहर पैदा करेंगी।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज बताया कि आदिवासी अंचल के अबूझमाड़ मलखंब एकेडमी के खिलाड़ी देंगे शानदार प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगी, बल्कि पारंपरिक खेल संस्कृति के प्रति लोगों में नई ऊर्जा और जागरूकता भी जगाएगी। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण के साथ-साथ यह मलखंब प्रदर्शन सबसे बड़ा आकर्षण होगा। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अद्वितीय अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर इन नन्हे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। अबूझमाड़, जिसे आज भी देश के पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता है, वहां के बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। खेल प्रशिक्षक मनोज प्रसाद के मार्गदर्शन में नवम्बर 2017 से इन बच्चों ने मलखंब का अभ्यास शुरू किया, और महज कुछ वर्षों में उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में धाक जमा दी।

इन बच्चों की यात्रा प्रेरणादायक रही है: 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस में पहली प्रस्तुति से लेकर, वेल्लापुरम (तमिलनाडु) में राष्ट्रीय खेल, सतारा (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय ओपन मलखंब प्रतियोगिता, नई दिल्ली में राष्ट्रीय मलखंब फेडरेशन आफ इंडिया का मंच, गोवा में अंतरराष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता, अहमदाबाद (गुजरात) में अंतरराज्यीय मुकाबले, और पामगढ़ हाफ मैराथन दौड़ (रायपुर) तक-हर जगह इन्होंने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इस स्वतंत्रता दिवस, धमतरी के मैदान में परंपरा, कौशल और रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top