Uttar Pradesh

नृत्य-नाटिका और लोकगीतों से गूंजा विन्ध्य महोत्सव का मंच

रामायण पर आधारित नृत्य-नाटिका और देवी स्तुति पर नृत्य करती छात्राएं।

मीरजापुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विन्ध्याचल नवरात्र मेला के तहत आयोजित विन्ध्य महोत्सव में शनिवार को सांस्कृतिक रंग बिखरा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में कलाकार अमरनाथ शुक्ला और लोकगायिका स्वास्तिका सिंह ने देवी गीत व भजनों से भक्तिमय वातावरण बनाया। वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार राकेश कुमार और बाबूलाल शर्मा ने देवी गीत प्रस्तुत किए। लोकगायक गणेश प्रसाद गुप्ता, हरिश्चन्द, राममिलन, रितेश गौड़ और अर्जुन यादव की प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरीं।

गोविन्दा आश्रम बालिका इंटर कॉलेज पैड़ापुर की छात्राओं ने रामायण पर आधारित नृत्य-नाटिका और देवी स्तुति पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को विधान परिषद सदस्य व जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजय यादव, अन्य अधिकारीगण तथा भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top