HimachalPradesh

कोटली में सजकर तैयार हो गया रामलीला उत्सव का मंच

रामलीला के लिए सजा मंच।

मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के कोटली उपमंडल में नवरात्रों के दौरान उप मंडल मुख्यालय कोटली के सामुदायिक किसान भवन में आयोजित होने वाले रामलीला उत्सव के लिए मंच को सजाकर तैयार कर लिया गया है। रामलीला कमेटी कोटली के समर्पित व सक्रिय कर्मठ कार्यकर्ताओं की पिछले कुछ दिनों से लगातार की गई मेहनत व कोशिशों के परिणाम स्वरूप भगवान श्रीराम की लीलाओं के मंचन के लिए एक बेहतरीन भव्य मंच बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। कोटली कस्बे में आगामी पांच दिनों तक धार्मिक आस्था का समागम तथा मनोरंजन का यह सिलसिला 28 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।

कमेटी के प्रधान प्रशांत मोहन ने बताया की 28 सितंबर रविवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की पूर्व चांसलर तथा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में कार्यरत प्रोफेसर अनुपमा सिंह विधिवत दीप प्रज्वलित करके तथा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। कमेटी के निर्देश नरेश ठाकुर ने बताया कि पिछले कई दिनों से रिहर्सल में जुटे कलाकारों की मेहनत को देखते हुए उन्हें एक बेहतरीन मंचन की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आयोजन के प्रथम दिन राम जन्म के दृश्यों से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद के दृश्यों में ताड़का वध जैसे दृश्य का मंचन किया जाएगा।

उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बरसात के परिणाम स्वरूप आई त्रासदी को देखते हुए इस बार 10 दिनों के स्थान पर आयोजन को मात्र पांच दिनों में समेटने की कोशिश की जा रही है। इस वजह से रामलीला के दृश्यों को विस्तृत स्वरूप में प्रस्तुत किया जाना संभव नहीं हो पाएगा लेकिन यथासंभव यह कोशिश रहेगी कि जितने भी दृश्य दिखाए जाएंगे उनकी भव्यता बरकरार रहे।

कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य कमल किशोर ने बताया कि कोटली रामलीला के पिछले पांच दशक के स्वर्णिम इतिहास में इस बार पहली दफा महिला किरदारों को निभाने के लिए क्षेत्र की युवतियों को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है जो कि अपने आप में एक नया प्रयोग साबित होगा।

कमेटी के महासचिव अश्विनी कुमार, सहसचिव पवन कुमार तथा तरुण पालसरा ने बताया कि आयोजन के दौरान स्थानीय महिला मंडलों एवं लोक कलाकारों को भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर दिया जाएगा। यह आयोजन 2 अक्टूबर तक चलेगा। सदर के विधायक अनिल शर्मा समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top