

सोनीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल देश भक्ति
के रंगों में सराबोर रही। पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुए उपायुक्त ने बुधवार को
शहीदों को नमन किया और परेड व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए बुलंद भारत की झलक पेश
की गई। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल
बुधवार को पुलिस लाइन में हुई। मुख्य अतिथि उपायुक्त ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व
की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों के
बलिदान को याद किया। तिरंगा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया गया।
एसीपी राजदीप
के नेतृत्व में महिला व पुरुष पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और बैंड दस्ते
ने कदम ताल करते हुए देश भक्ति का जोश जगाया। महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई मंजू,
पुरुष पुलिस का पीएसआई कमलदीप, गृह रक्षकों का सब इंस्पेक्टर जयबीर, एनसीसी का सीनियर
अंडर ऑफिसर सिवानी, स्काउट का राहुल, गाइड का आरती और बैंड का नेतृत्व वंश चौहान ने किया। परेड
के बाद पीटी शो में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने ताकत और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें मुरथल अड्डा कन्या विद्यालय, मॉडल टाउन
स्कूल, लिटल एंजिलस, रेणु विद्या मंदिर, इंडियन स्कूल, जैन विद्या मंदिर, ऋषिकुल विद्यापीठ,
ब्राइट स्कॉलर और हिन्दू विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने देश भक्ति, हरियाणवी, राजस्थानी
और पंजाबी नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रमों की और बेहतर प्रस्तुति
के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव दिए। इस अवसर पर डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम सुभाष
चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा शिक्षकगण मौजूद
थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
