
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शीर्ष नक्सली नेताओं का सफाया कर दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत बताते हुए कहा कि हमारे सुरक्षाबल लगातार संगठित रणनीति के तहत नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर रहे हैं और लाल आतंक की रीढ़ तोड़ रहे हैं।
अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान केंद्रीय समिति सदस्य कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कादरी सत्यनारायण रेड्डी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “आज हमारे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत हासिल की है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हमारे बलों ने दो केंद्रीय समिति सदस्य नक्सल नेताओं का सफाया कर दिया। यह अभियान इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षा बल देश से नक्सलवाद का खात्मा कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। सर्चिंग अभियान में एके-47 रायफल समेत अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। मोदी सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का संकल्प लिया है। ऐसे में इस बड़ी कार्रवाई को नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की लगातार सफलता और केंद्र सरकार की सख्त नीति का नतीजा माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
