Uttrakhand

बरसात से थमी केदारनाथ यात्रा की रफ्तार

केदारनाथ।

-बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन कम हो रही दर्शनार्थियों की संख्या

-जुलाई के पहले चार दिन में पहुंचे सिर्फ १६५१३ श्रद्धालु

रुद्रप्रयाग, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम की बेरुखी के बीच केदारनाथ यात्रा की रफ्तार धीमी होने लगी है। बीते एक सप्ताह में प्रतिदिन दर्शनार्थियों और सोनप्रयाग से धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ व रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर भी यातायात कम नजर आ रहा है। इस साल बीते २ मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में कपाट खुलने के बाद से ४ जुलाई तक कुल १३३१८१३ श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

मई माह में ६ लाख ९६ हजार ९३४ श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे। वहीं, जून माह में ६ लाख १८ हजार २८६ श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। जबकि जुलाई माह के पहले चार दिन में १६ हजार ५१३ श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। बीते एक सप्ताह धाम में दर्शन और यात्रियों के पहुंचने की संख्या में कमी आई है, जिसका प्रमुख कारण केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश है। बरसात के मौसम में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे और गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कई जगहों पर संवेदनशील हो गया है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा केा ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा सतर्कता से काम किया जा रहा है।

केदारनाथ धाम में मौजूद वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती ने बताया कि एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है, पर उत्साह चरम पर है। धाम पहुंच रहे सभी शिव भक्तों को गर्भगृह से आसानी से श्रद्धापूर्वक दर्शन कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी तीर्थपुरोहित और यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी और श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सभी यात्रियों का पूरा ध्यान रख रही है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top