Madhya Pradesh

जीवन में खेलों का विशेष महत्व, फिट इंडिया आंदोलन से सभी को जुड़ना चाहिए : सांसद शर्मा

सांसद खेल महोत्सव - 2025 के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद आलोक शर्मा
भोपाल में सांसद खेल महोत्सव - 2025 का शुभारंभ
भोपाल में सांसद खेल महोत्सव - 2025 का शुभारंभ

– सांसद शर्मा ने किया सांसद खेल महोत्सव – 2025 का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन

भोपाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांसद आलोक शर्मा ने मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव – 2025 एवं पोर्टल का शुभारंभ किया। शुभारंभ दिवस पर ही हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, रस्सा-कसी और कबड्डी जैसे खेलों के लिए 50 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी से प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल मैदान में व्यायाम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक सभी को फिट इंडिया आंदोलन से जुड़कर अपनी सेहत सुधारनी चाहिए। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार, जिला खेल अधिकारी वाणी साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top