Haryana

राष्ट्रीय नि‍काय सम्‍मेलन में बेहतर काम करने वाले कर्मचार‍ियों को स्पीकर ने कि‍या प्रोत्‍साहि‍त

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कर्मचारियों की बैठक लेते हुए

राष्ट्रीय नि‍काय सम्‍मेलन में अग्रणी भूमिका न‍िभाने वाले अध‍िकार‍ियों व कर्मचार‍ियों से मिले स्पीकर

चंडीगढ़, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा अध्‍यक्ष हरविन्‍द्र कल्‍याण ने गुरुग्राम के मानेसर स्‍थि‍त आईकेट में 3-4 जुलाई को हुए राष्ट्रीय नि‍काय सम्‍मेलन में अग्रणी भूमिका न‍िभाने वाले नोडल अध‍िकार‍ियों व कर्मचार‍ियों की मंगलवार को व‍िधानसभा के सम‍ित‍ि कक्ष में बैठक ली । उन्‍होंने राष्ट्रीय निकाय सम्‍मेलन की व‍ि‍शेष सफलता के लिए व‍िधानसभा के सभी संबंध‍ित कर्मचार‍ियों को बधाई दी। उन्हाेंने कहा क‍ि इस राष्ट्रीय सम्‍मेलन की कामयाबी से हरि‍याणा व‍िधानसभा का कद दूरदराज के इलाकों मे बढ़ा है और ये हम सब के लि‍ए गर्व की बात है।

स्पीकर कल्याण ने कहा कि लोकसभा ने राष्ट्रीय न‍िकाय सम्‍मेलन की मेजबानी के ल‍िए हरियाणा विधानसभा पर व‍िश्‍वास जताया और ये अपने आप में गौरवान्‍वित करने वाली बात है। ये परंपरा भविष्‍य में भी बरकरार रहे इसल‍िए सभी को हर स्‍तर पर पहले से बेहतर काम करना है। कल्याण

ने कहा क‍ि आने वाले समय में इसी तरह के बड़े स्‍तर के कार्यक्रम आयोजि‍त होते रहें, हम सबको इसके ल‍िए तैयार रहना है। उन्‍होंने राष्ट्रीय नि‍काय सम्‍मेलन में निष्‍ठा, उर्जा व लग्‍न से काम करने वाले अध‍िकार‍ियों को अपने सहयोगी कर्मचार‍ियों को भी प्रोत्‍साहन देने के ल‍िए प्रेरि‍त कि‍या। इस मौके पर कर्मचारि‍यों ने अपने अनुभव भी साझा क‍िए।

हरि‍याणा व‍िधानसभा अध्‍यक्ष कल्‍याण ने कर्मचार‍ियों को बधाई देते हुए कहा कि‍ सकारात्‍मक भाव से जब हम टीम के रूप में काम करते हैं तो उसका प्रभाव आने वाले समय में बहुत अच्‍छा होता है। इसल‍िए हमेशा सकारात्‍मकता बनाए रखें । उन्‍होंने राष्ट्रीय सम्‍मेलन के कारण कर्मचारियों में पैदा हुए आत्‍मव‍िश्‍वास की भी तारीफ की । विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार रामनारायण यादव ने इस राष्ट्रीय सम्‍मेलन की सफलता का श्रेय हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के उचित मार्गदर्शन और टीम के समन्वय को दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top