West Bengal

मेदिनीपुर में गूंजा ताकत का शंखनाद — डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप में दिखा दमखम

“मेदिनीपुर  में दिखा दमखम”
मेदिनीपुर में खेल प्रतियोगिता
“मेदिनीपुर में  डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप
मेदिनीपुर में गूंजा ताकत का शंखनाद
डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप

मेदिनीपुर, 10 अक्टूबर हि. स.। ज़िले में खेल और फिटनेस के जुनून की शानदार मिसाल देखने को मिली। पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ़ मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को खड़गपुर के हितकारीनी हाई स्कूल में “इंटर डिस्ट्रिक्ट मेन्स एंड विमेन्स ओपन डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप – 2025” का भव्य आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी दमखम का ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

पुरुष वर्ग में बर्दवान जिले के उजान रॉय ने “स्ट्रॉन्ग मैन” का ख़िताब अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में पश्चिम मेदिनीपुर की एंजेला गुहा “स्ट्रॉन्ग वुमन” बनकर उभरीं।

टीम चैम्पियनशिप का खिताब खड़गपुर की (वि स्ट्रांग फिटनेस) टीम ने जीता, जिसने बेहतरीन समन्वय और शक्ति का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता सिर्फ़ शक्ति का नहीं बल्कि अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना का भी प्रतीक है।

आयोजकों ने कहा की सफलता में हितकारीनी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश सिंह व उनके सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। आयोजन में डब्बू दा, बर्मन दा, सौम्य सरकार, सौरसिश सरकार, रूपम सिन्हा, जित्तू नायक, अमित कुमार नाग, निर्भय कांत, सुदीप रॉय, यशवंत कुमार सिंह, दिनेश एस. दामोदर देव समेत कई जिम और प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। आयोजक मंडल ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में इस चैम्पियनशिप को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रूप देने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top