
गौतमबुद्ध नगर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के नेहरू नगर निवासी पत्थर कारोबारी मनीष गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता को लापता हुए 72 घंटे से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस उसे तलाश नहीं कर पाई है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि मनीष गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार दोपहर को व्यापारी के बेटे के लापता होने के बाद एक व्यक्ति का फोन उनके परिजनों को आया था। उसने कहा था कि शशांक की तबीयत खराब है। जिस अज्ञात व्यक्ति का फोन युवक के दादा राम प्रकाश गुप्ता को आया था, उसका पता अलीगढ़ का है। फोन करते वक्त लोकेशन दिल्ली में मिली थी।
पुलिस इस व्यक्ति के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना की कॉलर तक पहुंचाने के बाद ही इस घटना की परतें खुलेंगी। शुक्रवार को कारोबारी परिवार इस मामले में कुछ भी बताने से बचता नजर आया। उन्होंने बताया कि लापता युवक शशांक गुप्ता की कार दनकौर थाना क्षेत्र में मिली थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
