Jharkhand

स्वास्‍थ्‍य मंत्री का बेटा कर रहा अस्प‍तालों का‍ निरीक्षण, वीडियो कर रहा अपलोड

रिम्‍स में निरीक्षण करता मंत्री का बेटा कृष

रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बेटा कृष अंसारी भी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करता फिर रहा है। इसके बाद निरीक्षण का वीडियो भी अपने सोशल साइट पर अपलोड कर रहा है।

राज्य में मंत्रियों के विभाग में उनके रिश्तेदारों की ओर से अप्रत्यक्ष रूप से दखल दिये जाने की परंपरा राज्य गठन के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो गई थी। मंत्रियों के रिश्तेदारों की ओर से विभाग के अफसरों पर दिये जाने वाले दवाब सहित अन्य मुद्दों पर दबी जुबान से चर्चा होती रही है, लेकिन किसी मंत्री के पुत्र की ओर से अपने पिता के विभाग से जुड़े संस्थानों में निरीक्षण करने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने की यह पहली घटना सामने आयी है।

बना चर्चा का विषय

वहीं स्वास्थ्य मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया यह वीडियो राज्य के अधिकारियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही दबी जुबान से यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या मंत्री के बेटे को अस्पताल के निरीक्षण का अधिकार है। मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर निरीक्षण से जुड़े अपलोड किए गये वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं। इसमें से एक आदमी अस्पताल के वार्ड में पहुंचने के बाद मरीजों से पूछ रहा है कि कोई तकलीफ हो तो बताइये। मंत्री के बडा बेटा आये हुए हैं। अपने सहयोगियों द्वारा वार्ड के मरीजों से परिचय कराये जाने के बाद मंत्री के बेटे ने बोलना शुरू किया। वह मरीजों से कह रहा है कि अगर किसी को कोई तकलीफ हो तो डिटेल में बताईये। डायरेक्टली बात करेंगे। सोशल मीडिया पर अपलोड इसी वीडियो में किसी का बिल देख कर चार्ज के बारे में कह रहा है कि चार्जेज तो इनवैलिड हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top