
रामगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में हुई वारदात के पीछे का सच धीरे-धीरे सामने आने लगा है। मुख्य वजह यह थी कि संगीत उर्फ सौम्यांक गलत संगत में पड़ गया था। इसके कारण उसने अपने पिता सुशील जायसवाल की लाखों रुपये की जमा पूंजी उड़ा दी थी। संगीत की ग़लत हरकत को लेकर उसके पिता पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। पुलिस की जांच में अभी तक जो बात सामने आई है उसमें यह है कि बाप और बेटे के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे।
बेटे को देख बाप का फूटा गुस्सा
गांव में चर्चा यह है कि संगीत को बेसुध देखकर पिता सुशील जायसवाल का गुस्सा फूट पड़ा। उस समय उनके हाथ जो लगा, उसी से अपने बेटे की पिटाई करने लगे। उनके हाथ में मौजूद धारदार हथियार से संगीत के सिर पर हुए हमले के बाद संगीत की मौत हुई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरा सच भी सामने आ जाएगा।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीत की मौत के बाद उनके पिता सुशील जायसवाल कैसे घायल हुए। हालांकि आसपास के लोगों ने जो कहानी बताई है, उससे पूरा परिवार ही कटघरे में खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सुशील ने बेटे की हत्या करने के बाद खुद पर ही हमला किया, ताकि वह पुलिस को बता सके कि उनके साथ भी हाथापाई हुई है। ग्रामीणों ने तो यहां तक कहा कि घटना के बाद सुशील जायसवाल और उनका पूरा परिवार संगीत के शव को जलाने की भी कोशिश करने वाला था। लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गई।
पूरे परिवार से पुलिस कर रही पूछताछ
संगीत जायसवाल की मौत के बाद पुलिस ने पूरे परिवार से पूछताछ की है। फ़िलहाल हत्यारा पिता सुशील जायसवाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद परिवार के सदस्य दिलीप जायसवाल, शशि भूषण जायसवाल, दिलीप जायसवाल की पत्नी, संगीत की मां श्वेता जायसवाल से भी पुलिस ने पूछताछ की है। ग्रामीणों के अनुसार इन लोगों ने घटनास्थल से सबूत मिटाने के प्रयास किया था। लेकिन पुलिस इस बिंदु पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाई है।
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
