Haryana

सिपाही और मुख्य सिपाही के होंगे आनलाइन तबादले

– पोर्टल पर पसंद के दस जिलों के नाम भर सकते हैं पुलिस कर्मचारी

चंडीगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस में तैनात पुरुष सिपाही और मुख्य सिपाही के आनलाइन स्थानांतरण होंगे। गुरुवार से प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई जो 25 सितंबर तक चलेगी। स्थानांतरण के लिए पुलिस कर्मचारियों को जाति भी बतानी पड़ेगी, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है।

ऑनलाइन स्थानांतरण को लेकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़ और यमुनानगर के पुलिस अधीक्षकों और महानिरीक्षकों तथा गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के पुलिस उपायुक्तों और आयुक्तों को निर्देशित कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए सभी 10 विकल्प भरना अनिवार्य नहीं है और वे अपनी सुविधा अनुसार कम विकल्प भी भर सकते हैं।

निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे पुरुष पुलिसकर्मी जो जिला पुलिस के अलावा राज्य अपराध शाखा, सीआइडी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण ब्यूरो, हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो और पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति या अस्थायी डयूटी पर तैनात हैं, वह इस प्रक्रिया में भाग नही ले सकेंगे। प्रशिक्षण संस्थानों में अस्थायी ड्यूटी पर तैनात पुरुष पुलिसकर्मी इस ट्रांसफर ड्राइव में भाग ले सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top