
चित्तौड़गढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देकर 141 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। कार चालक ने नारकोटिक्स के वाहन को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया था। बाद में नारकोटिक्स ने राइफल से फायर कर कार के टायर को क्षतिग्रस्त कर रुकवाया। मामले में कार चालक को गिरफ्तार किया है, जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि डोडा चूरा तस्करी को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी उदयपुर रजिस्ट्रेशन नंबर वाली क्रेटा कार से प्रतापगढ़ क्षेत्र से मारवाड़ की ओर भारी मात्रा में डोडा चूरा लेकर जाएगा। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल और चित्तौड़गढ़ डिवीजन प्रथम के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई। इस टीम ने निंबाहेड़ा-प्रतापगढ़ मार्ग पर निगरानी रखी। सीबीएन अधिकारियों ने वाहन की पहचान कर रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने रुकने के स्थान पर नारकोटिक्स के सरकारी वाहन को टक्कर मारने का प्रयास भागने लगा। इस पर निवारक दल ने कार के टायर पर राइफल से दो राउंड फायर किए। इससे कार का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सीबीएन अधिकारियों ने कार का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया। आरोपित चालक निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में मंडलाचारण-बाडी रोड, माइंस रोड चौराहा के पास उसे रोक लिया। चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन निवारक दल ने उसे पास के खेत में पकड़ लिया। बाद में इसके वाहन की तलाशी ली गई। इसमें 141.290 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। नारकोटिक्स ने अवैध डोडा चूरा और क्रेटा कार को जब्त कर लिया है। मामले में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
