HimachalPradesh

कभी कांग्रेस का नारा था “गली-गली कांग्रेस”, आज बन गई “गाली वाली कांग्रेस” : रणधीर शर्मा

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते भाजपा नेता रणधीर शर्मा

शिमला, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर तीखा प्रहार किया। सोमवार को शिमला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा (बिहार) की सभा में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के प्रति जिस प्रकार की अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, उसके पीछे स्वयं राहुल गांधी का प्रभाव स्पष्ट है।

शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अपने भाषणों में लगातार प्रधानमंत्री को “तू” कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक शिष्टाचार की खुली अवहेलना है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक असफलताओं की भरपाई भाषा की मर्यादा तोड़कर करना चाहती है।

भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार वह भूमि है, जहां से चाणक्य और भगवान बुद्ध का संदेश पूरी दुनिया तक गया। आज उसी धरती की जनता राहुल गांधी की भाषा को देख रही है और समय आने पर उसे करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी महात्मा गांधी की पार्टी कहलाती थी, लेकिन आज “गाली वाली पार्टी” बन गई है।

शर्मा ने कहा कि संसद के हालिया सत्र में कांग्रेस सांसदों ने वेल में खड़े होकर प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘चोर-चोर’ के नारे लगाए थे, जिस पर स्वयं लोकसभा अध्यक्ष ने भी चिंता जताई थी। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी नरेन्द्र मोदी को “मौत का सौदागर, नीच आदमी, कॉकरोच, वायरस, भस्मासुर, रावण और दुर्योधन” जैसे शब्दों से संबोधित किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 140 करोड़ भारतीयों के नेता हैं और उनके प्रति ऐसी अभद्र भाषा किसी भी दृष्टि से उचित नहीं। भारत संवाद की मर्यादा का सम्मान करता है और अपमानजनक भाषा को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top