Chhattisgarh

धमतरी के जाेधापुर में होगा 25 फीट रावण का दहन, आतिशबाजी से गूंजेगा आसमान

जोधापुर में तैयार 25 फीट का रावण।

धमतरी। , 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी (दशहरा) इस बार भी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले धमतरी शहर के जोधापुर डाक बंगला वार्ड के पीजी कॉलेज मैदान में इस वर्ष 25 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक सोमेश मेश्राम ने आज मंगलवार काे बताया कि दशहरे का यह आयोजन वार्डवासियों की एकजुटता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है। शाम छह बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जब वार्ड के शंकर नगर क्षेत्र से राम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। इसमें छोटे–छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान और अंगद की भूमिका निभाते नजर आएंगे। डीजे की भक्तिमय धुनों पर सजी यह झांकी पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल बनाएगी।

शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए पीजी कॉलेज मैदान पहुंचेगी, जहां संध्या सात बजे आतिशबाजी के बीच रावण दहन होगा। 25 फीट ऊंचे रावण के पुतले को दहन करते ही मैदान पटाखों और रंगीन रोशनी से जगमगा उठेगा। लोग “जय श्रीराम” के जयघोष के साथ इस क्षण के साक्षी बनेंगे। वार्डवासियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरे का यह आयोजन बच्चों और युवाओं में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। आतिशबाजी की चमक और झांकी की भव्यता लोगों को देर तक याद रहेगी। बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देने वाला यह पर्व समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है। आयोजन समिति ने वार्डवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित शामिल होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top