Delhi

द्वारका विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की स्थिति चिंताजनकः कपिल मिश्रा

द्वारका विधानसभा के गांवों के दौरे के दौरान शनिवार को सभा को संबोधित करते मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा का ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को द्वारका विधानसभा क्षेत्र के डाबरी, नसीरपुर, मंगलापुरी और सागरपुर गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों की स्थिति चिंताजनक है। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रद्युम्न सिंह राजपूत और कुलदीप सोलंकी भी मौजूद रहे।

इस दौरे की शुरुआत मंत्री ने द्वारका विधानसभा क्षेत्र के डाबरी गांव से की। कपिल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह दौरा दिल्ली के गांवों की वास्तविक स्थिति को समझने और जनता की समस्याओं को करीब से जानने का प्रयास है। निरीक्षण में साफ दिखा कि पिछले लगभग एक दशक से दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की उपेक्षा हुई है। गांववासियों ने उन्हें बताया कि इतने सालों में कोई मंत्री यहां तक नहीं आया जबकि चौपालें टूटी हुई हैं, सड़कें उबड़-खाबड़ पड़ी हैं, पानी की व्यवस्था नहीं है और स्ट्रीट लाइट तक खराब हैं। यह स्थिति चिंताजनक है लेकिन अब इन सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। संबंधित विभागों को गली- सड़क, नाली, पानी और सीवर की लाइन, स्ट्रीट लाइट का ना होना और चौपाल का विकास समेत अन्य कार्यों के विकास का तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सागरपुर पार्क स्थित छठ घाट का भी उल्लेख किया। मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह घाट पिछले सात साल से बंद पड़ा था और यहां पूजा नहीं हो रही थी। विधायक प्रद्युम्न सिंह राजपूत लगातार इस विषय को उठाते रहे हैं और अब इस बार छठ पूजा का आयोजन यहीं से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरियाणा सरकार से बात की है और हरियाणा से आने वाली नहर के किनारे एक लंबा अस्थाई भव्य छठ घाट बनाने पर सहमति बनी है। इस वर्ष छठ पूजा को और भी बड़े और भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले दस वर्षों से उपेक्षित दिल्ली के गांव अब नए युग की ओर बढ़ रहे हैं। हर चौपाल, हर गली, हर खेत और हर जलाशय को संवारना ही हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली का हर गांव अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।

———–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top