

पिथौरागढ़, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव की बहनों ने सेना के जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दाैरान जवानों ने भी बहनों के रक्षा का संकल्प दोहराया।
व्यास घाटी की दुर्गम पहाड़ियों और विषम परिस्थितियों में सीमा पर तैनात भारतीय सेना की ओर से गूंजी में गांव की महिलाओं और बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर रंग समुदाय की बहनों ने परंपरागत तरीके से जवानों ने तिलक लगाकर उन्हें राखी बांधी और उनकी सलामती की कामना की। इसके बदले में जवानों ने भी बहनों को मिठाइयां, उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
