
मीरजापुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षा बंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले की बहनाें ने देश की सीमाओं पर तैनात जवानों को राखियां भेजकर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने हर साल की तरह भाई-बहन की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी 551 राखियां बीएसएफ और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में डटे सैनिकों के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के माध्यम से बुधवार को भेजी हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री संगीता मिश्रा ने बुधवार काे बताया कि देश की सीमा पर डटे हमारे सैनिक भाई कठिन हालाताें के बीच अपने घर परिवार से दूर सेवा करते हैं। राखी के माध्यम से हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ है और उनका यह समर्पण प्रत्येक भारतीय देख रहा है। उन्हाेंने कहा कि यह मानवीय और प्रेरणादायक प्रयास न केवल रक्षाबंधन के पर्व को विशेष बनाता है, बल्कि समाज में एकता, सौहार्द और देशभक्ति का संदेश भी देता है।
जिलाधिकारी से मिलने के बाद संगीता ने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को भी राखी बांधकर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति प्रशासन की भूमिका की सराहना की। इस दाैरान भाजपा नेत्री के साथ अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
