Madhya Pradesh

अनूपपुर: विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा काे राखी बंधती
काेतवाली में
अभियाेजन अधिकारी काे राखी बाधती

अनूपपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शुक्रवार को पुलिस कर्मियों और न्यायालय मे कार्यरत लोगों को माथे पर तिलक लगा कर राखी बांध विश्वास और स्नेह के बंधन को सम्मान देते हुए लोगों ने उन्हें प्रणाम् किया।

नौकरी में अवकाश ना मिलने की विवशता के कारण रक्षा बंधन मे घर जा कर बहनों से राखी ना बंधवा पाने वाले पुलिस कर्मियों और न्यायालय मे कार्यरत लोगों को विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शुक्रवार को पुलिस कर्मियों और न्यायालय मे कार्यरत लोगों को माथे पर तिलक लगा कर राखी बांध विश्वास और स्नेह के बंधन को सम्मान देते हुए लोगों ने उन्हें प्रणाम् किया। ने एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक अरविन्द जैन सहित अन्यह स्टा‍प के लोगो के साथ न्यायालय परिसर मे भी शासकीय सेवकों को राखी बांधी। ड्यूटी के कारण जो लोग घर नहीं जा पाए ,ऐसे पुलिस कर्मियों को बहनों की कमी दूर करते हुए दुर्गावाहिनी बहनों ने राखी बांध कर प्रेम का त्यौहार मनाया। इस शुभ अवसर पर पुलिस ने भी उठाया बहनों की सुरक्षा का जिम्मा बहनों ने भाई का कराया मुंह मीठा पुलिस कर्मी भाइयों ने बहनों को उपहार दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कविता मिश्रा, सीता राठौड़ और राम भाई राठौड़ एवं दुर्गा वाहिनी की अन्य कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top