
– विंध्याचल के पक्का घाट पर स्नान के दौरान हुआ हादसा
मीरजापुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल धाम स्थित पक्का घाट पर शनिवार को गंगास्नान के दौरान बड़ा हादसा टल गया, जब अयोध्या से आए एक श्रद्धालु परिवार के कई सदस्य गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद सतर्क नाविकों की सूझबूझ और तत्परता से सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
अयोध्या निवासी विनय सिंह अपने परिवार के साथ मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन से पूर्व गंगास्नान करने पक्का घाट पहुंचे थे। घाट के दाहिने तरफ स्नान करते समय परिवार के सदस्य अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख वहां मौजूद नाविक कल्लू निषाद, अभय निषाद, बनारसी निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद और नरसिंह निषाद तुरंत हरकत में आए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
गौरतलब है कि विगत दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे घाट पर लगे सुरक्षा अवरोधक पानी में बह गए हैं या अस्त-व्यस्त हो चुके हैं। ऐसे में आम श्रद्धालु गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और हादसों की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों और नाविकों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में प्रमुख घाटों पर स्थायी रूप से पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में तत्काल राहत मिल सके।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
