RAJASTHAN

जस शो का 4 जुलाई से होगा आगाज: 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब होगा डिस्प्ले

जस शो का 4 जुलाई से होगा आगाज: 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब होगा डिस्प्ले

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर (जस) की ओर से 4 से 6 जुलाई तक सीतापुरा में स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में जस 2025 द प्रीमियम बी टू बी शो में जयपुर के रंगीन रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का भव्य संसार सजेगा। जस शो देश के सबसे बड़े बीटूबी शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में जस-2025 अंतरराष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लेटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रून व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ बहुमूल्य और अर्द्ध-बहुमूल्य रंगीन पत्थर का प्रदर्शन करने वाले है।

जस-2025 उद्घाटन समारोह जेएस-2025 का उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे टाइटन कंपनी के एमडीसी के वेंकटरमन एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जायेगा।

ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एंव जस के सह-संयोजक राजू मंगोडीवाला ने बताया कि यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इसमें इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्प्ले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।

जस 2025 में इस बार जयपुर की कुंदन मीना पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भव्य प्रदर्शन होगा। कुंदन मीना पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन मीना पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने जस-2025 के लिए कुंदन- मीना-पोलकी जड़ाऊ एवं ओपन सेटिंग ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जैम स्टोन ज्वैलरी के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में डिस्प्ले किए जाएंगे जो कि देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top