
इस बार लीग में पुरुष की सात और महिला की चार टीमें लेंगी भागदेहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाेंगे मैच
देहरादून, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे सीजन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बार प्रतियोगिता में सात पुरुष और चार महिला टीमें भागीदारी करेंगी। लीग के 30 मैच देहरादून में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। पिछले सीजन में पांच पुरुष और तीन महिला टीमों ने हिस्सा लिया था।
जानकारी के अनुसार महिला वर्ग की प्रतियोगिता 23 सितंबर से आरंभ होगी, जिसमें चार टीमों के बीच चार दिन तक छह राउंड-रॉबिन मैच खेले जाएंगे। महिला फाइनल 26 सितंबर को होगा। वहीं, पुरुष वर्ग की शुरुआत 27 सितंबर से होगी, जहां सात टीमों के बीच 21 लीग मैच एक सप्ताह तक चलेंगे। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला 4 अक्टूबर को और फाइनल 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी टीमों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट 6 और 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक फ्रेंचाइजी पहले एक मार्की खिलाड़ी का चयन करेगी और फिर अपनी टीम को पूरा करेगी। एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट इस लीग के आयोजक के रूप में कार्य करेगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि पहले सीजन ने हमें राज्य में क्रिकेट प्रतिभा की अविश्वसनीय गहराई दिखाई। दूसरे सीजन के माध्यम से हम एक और बड़ा मंच प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है। यह लीग युवा खिलाड़ियों को आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उच्चतम स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने का अवसर देती है। हमें विश्वास है कि यूपीएल उत्तराखंड के क्रिकेटरों के विकास को तेज करेगा और प्रशंसकों को विश्व स्तरीय क्रिकेट तथा सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक राजीव खन्ना ने बताया कि यूपीएल महज एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि उत्तराखंड की खेल भावना का उत्सव है। टीमों की संख्या बढ़ाकर हम अधिक खिलाड़ियों को आईपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे पेशेवर वातावरण में खुद को परखने का अवसर दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग राज्य का प्रमुख टी-20 टूर्नामेंट है, जो सीएयू आयोजित करता है। इस लीग का पहला सीजन सितंबर 2024 में हुआ था। लीग का मुख्य उद्देश्य राज्य के उभरते क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम और आईपीएल/डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर देना है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
