Uttrakhand

कावड़ मेले का दूसरा चरण प्रारंभ, अब शुरू होगा डाक कांवड़ों का दौर

कांवड़ ले जाते हुए

हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्वविख्यात श्रावण मास के कांवड़ मेले का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। पंचक समाप्त होने के बाद नगर में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। नगर की ओर आने वाली सभी सड़क शिव भक्तों से अटी पड़ी है और वातावरण में चारों ओर बम-बम, भोले के स्वर गूंज रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार, अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ कांवरिया जल लेकर रवाना हो चुके हैं, जबकि अगले तीन-चार दिनों में यह आंकड़ा चार करोड़ पार कर जाने की संभावना है। अगले दो दिनों के बाद डाक कांवड़ों का दौर शुरू हो जाएगा और 24 घंटे 12 घंटे की समय सीमा के साथ सीटी बजाते कांवरिया सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे।

इनके साथ-साथ मोटरसाइकिल वाले कांवड़ियों का भी दौर शुरू हो जाएगा। इस भारी भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा से एक बहुत बड़ी चुनौती रहा है। इतिहास गवाह है कि इस दौरान कांवरिया अक्सर उग्र होकर उत्पात करने पर उतारू हो जाते हैं और तोड़फोड़ तथा आगजनी जैसी घटनाएं करने लगते हैं।

बीते कुछ वर्षों में इन प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती आई है। इस बार पुलिस प्रशासन के सामने इन घटनाओं को रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती है। हालांकि पुलिस तथा जिला प्रशासन लगातार दिन-रात अथक परिश्रम कर व्यवस्थाएं सुचारू बनाने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल जीरो ग्राउंड पर उतरकर दिन-रात सभी व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कांवड़ियों से भी लगातार संवाद कर व्यवस्थाएं बनाने में लगे हुए हैं। दोनों अधिकारी जहां रोजाना ब्रीफिंग कर पुलिस कर्मियों से व अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं वहीं कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। जिला प्रशासन अब अगले चार दिनों के लिए व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने में जुटा हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top