

मुरादाबाद, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में सोमवार को ताबड़तोड़ बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया, पीतलनगरी को जलनगरी बना दिया। तड़के शुरू हुई तेज बारिश शाम तक लगातार जारी रही। इस बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया और भीषण गर्मी से काफी हद तक लोगों को छुटकारा मिल गया। वहीं थाना मझोला क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में बारिश में तालाब में नहाते समय दो किशोर डूब गए। जिनकी गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है। थाना मझोला क्षेत्र स्थित भोलानाथ कॉलोनी में तो हालात इतने खराब हैं कि लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके अलावा रामगंगा और गागन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कालाडैम से पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
आज सुबह से लगातार हो रही ताबड़तोड़ बारिश ने पूरे जनपद को थाम दिया है। शाम पांच बजे तक हुई बारिश से कई कालोनियां, गली-मोहल्ले, अपार्टमेंट, बाजार आदि कई इलाके पानी में डूब गए। वहीं देहात क्षेत्र में भी कई गांवों में बारिश का पानी भर गया। महानगर में एमडीए की रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, आशियाना कॉलोनी, नवीन नगर, अवंतिका कालोनी, आवास विकास की बुद्धि विहार, बंगला गांव, दौलत बाग बिजली घर के पास, जेल रोड, जीएमडी रोड लाइनपार, कोर्ट रोड, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, सिविल लाइंस थाना रोड, पुराना बस अड्डा, जामा मस्जिद, रामतलैया कॉलोनी, भोलानाथ कॉलोनी, ढक्का कॉलोनी, सूर्यनगर, बुद्धि विहार, नवाबपुरा, डिप्टीगंज, मंडी चौक और टाउन हाल इलाके जलमग्न हो गए और कोर्ट रोड स्थित पशु चिकित्सालय परिसर तक पानी से लबालब भर गया। थाना मझोला क्षेत्र स्थित भोलानाथ कॉलोनी में तो हालात इतने खराब हैं कि लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि हर साल बारिश में यही स्थिति बन जाती है।
मझोला क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में बारिश के बीच वहां रहने वाले युवक जितेंद्र और अंकुश अपने साथियों के साथ पेड़ से तालाब में छलांग लगा रहे थे। अचानक दोनों गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ तलाश शुरू कर दी गई है। थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि अभी युवकों का पता नहीं चला है गोताखोरों की टीम उन्हें तलाश करने में लगी हुई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
