RAJASTHAN

स्वच्छता की पाठशाला से बच्चों में जगाई सफाई की अलख

निगम

जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर। हेरिटेज निगम द्वारा आदर्श नगर जोन के वार्ड संख्या 84, सूर्य नगर कॉलोनी स्थित स्कूल में सोमवार को स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति सजग बनाना और कचरा पृथक्करण, वेस्ट मैनेजमेंट तथा पर्यावरण संरक्षण के व्यवहारिक पहलुओं से परिचित कराना था। इस दौरान छात्रों को गीले और सूखे कचरे की पहचान, चार प्रकार के कचरे का वर्गीकरण, गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया, तथा नगर निगम द्वारा उपलब्ध स्वच्छता सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रकम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने विद्यालय तथा आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने की शपथ ली।

निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि स्वच्छता की पाठशाला जैसे नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में तैयार किया जा रहा है ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के संवाहक बन सकें। टीम ने बच्चों को कचरा पृथक्करण एवं खाद निर्माण की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रदर्शन भी कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top