Jharkhand

करमा की तैयारी को लेकर संघ ने प्रभारी कुलपति को सौंपा ज्ञापन

प्रभारी कुलपति को ज्ञापन सौंपते संघ के सदस्‍य

रांची, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची में आगामी 30 सितंबर शनिवार को आयोजित होने वाले करम पूर्व संध्या महोत्सव की तैयारियों को लेकर आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रभारी कुलपति सह प्रमंडलीय आयुक्‍त को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने किया। उनके साथ सचिन उरांव, आकाशदीप उरांव, आनंद उरांव, उत्तम उरांव एवं अजीत कुमार मौजूद थे।

ज्ञापन में कार्यक्रम आयोजन की अनुमति देने और विश्वविद्यालय प्रशासन से आवश्यक सहयोग की मांग की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि करम पर्व आदिवासी संस्कृति, प्रकृति-पूजन और सामाजिक एकता का प्रतीक है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम के माध्यम से पारंपरिक खोड़हा गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। इससे नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखने में मदद मिलेगी। संघ ने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से यह महोत्सव भव्य और गरिमामय रूप में संपन्न होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top