Madhya Pradesh

शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान अविस्मरणीय है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान अविस्मरणीय है : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जबलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजा शंकर शाह–रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस आज (गुरुवार काे) संपूर्ण गोंडवाना क्षेत्र में मनाया जा रहा है जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री ने आज गुरुवार को जबलपुर में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज जिन रणबांकुरों की वजह से आज़ाद हवा में सांस ले रहा है, उनमें शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आगे कहा कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने भारत माता के लिए प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता आंदोलन की नींव को मजबूत किया। उनका जीवन आज भी राष्ट्र और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि जबलपुर और पूरा देश उन पर गर्व महसूस करता है। इस दौरान सभा स्थल पर “राजा शंकर शाह–रघुनाथ शाह अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।

मुख्यमंत्री इसके बाद घण्टाघर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनफॉरमेशन सेंटर पहुंचे और संग्रहालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीदों के जीवन को स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी गाथा बताया। मंच से मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी दुर्गावती को भी याद करते हुए कहा कि महाकोशल की यह धरती बलिदानों की भूमि है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top