Madhya Pradesh

स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमें देश की प्रगति में प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है : मंत्री भूरिया

महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया (फाइल फोटो)

– मंत्री भूरिया ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि यह पर्व हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है।

मंत्री भूरिया ने गुरुवार को अपने संदेश में प्रदेश के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा नया भारत बनाएं, जहां गरीबी, अशिक्षा, कुपोषण और भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान न हो तथा प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी से सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारे और विकास की दिशा में योगदान देने की अपील की।

भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विकास के सभी क्षेत्रों में नित्य नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने नागरिकों से संवैधानिक मूल्यों का पालन करते हुए भारत को विश्व का अग्रणी और सशक्त राष्ट्र बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक नए, सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top