Uttar Pradesh

गुरु गोबिंद सिंह और उनकी पत्नी के पवित्र चरण पादुकाओं का वाराणसी में पांच स्थानों पर होगा स्वागत

चरण पादुका दर्शन

वाराणसी, 28 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । वाराणसी में सिगरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पर प्रदीप अग्रहरि के अध्यक्षता में चरण पादुकाओं के स्वागत को लेकर बैठक हुई। बैठक में दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग से शुरू हुई ऐतिहासिक गुरु गोबिंद सिंह और उनकी पत्नी माता साहिब कौर के पवित्र चरण पादुकाओं का जोड़ा चरण सुहावे का पवित्र यात्रा 30 अक्टूबर को काशी पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक में यात्रा के संयोजक नवीन कपूर, जयदीप सिंह, हरीश वालिया, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के परमजीत अहलूवालिया, करन सभरवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के काशी के मीडिया संयोजक अशोक कुमार पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में स्वागत की तैयारियों के सम्बंध में पांच प्वाइंट बनाए गए हैं। चरण पादुकाओं के 12 बजे वाराणसी पहुंचने पर हर्ष गैस के पास महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में महापौर अशोक तिवारी, अशोक जाटव यात्रा की अगवानी एवं स्वागत करेंगे। यात्रा के आगे बढ़ने पर आकाशवाणी पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अशोक पटेल द्वारा यात्रा का स्वागत करेंगे, रथयात्रा पर प्रदेश राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल एवं राहुल सिंह यात्रा का स्वागत करेंगे। तेलवाला धर्मशाला के पास प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ जगदीश त्रिपाठी यात्रा का स्वागत करेंगे।

सिख समाज की पवित्र यात्रा के वाराणसी में गुरूबाग स्थित गुरुद्वारा पर पहुंचने के संबंध में उन्होंने कहा कि शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी और उनके साथ महानगर की टीम से आलोक श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुद्वारा पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यहां सिख समाज के वरिष्ठ लोग भी यात्रा का स्वागत करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top