
पश्चिम मेदिनीपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के कुलिगेड़िया इलाके में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई बोरों से दुर्गंध फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने जब देखा कि बोरों के मुंह बंद हैं, तो शव होने की आशंका से हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोरों को खोला। जांच में सामने आया कि बोरों में मानव शव नहीं, बल्कि पांच मृत मुर्गियां रखी थीं। इसके साथ ही इलाके में फैली अफवाह पर विराम लगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। कुछ देर तक अफवाह फैली रही कि वहां पांच शव बरामद हुए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है कि मृत मुर्गियां वहां कैसे और किसने फेंकीं।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
