धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लब में वीरवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने की, जबकि कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर विशिष्ट अतिथि और राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए 14 कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं और बोर्ड के माध्यम से पात्र श्रमिकों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों और बोर्ड के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर तक जाकर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक श्रमिक इनका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में मनरेगा श्रमिक, विधवाएं, दिव्यांग व्यक्ति और मानसिक रूप से मंद बच्चे हैं जिन्हें बोर्ड में पंजीकरण करवा कर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया