Uttar Pradesh

मानव प्रगति में विज्ञान एवं तकनीक की भूमिका अहम : प्रो. राजाराम यादव

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएं और शिक्षक
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कुलपति डॉ राजाराम

जौनपुर,23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में दीक्षोत्सव के अंतर्गत 21वीं सदीं में विज्ञान एवं तकनीकी: संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर मंगलवार को व्याख्यान आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि 21वीं सदी विज्ञान और तकनीक की सदी है । आज शिक्षा, संचार, चिकित्सा, कृषि, उद्योग, परिवहन, रक्षा, ऊर्जा के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रगति ने मानव जीवन को बेहतर बनाया है।प्रो. यादव ने कहा कि बेरोज़गारी, असमानता, साइबर खतरे और पर्यावरणीय संकट जैसी चुनौतियां भी सामने हैं। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विवेकपूर्ण उपयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग किस प्रकार करते हैं। संतुलित और जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाकर ही हम विज्ञान की शक्ति को सच्चे अर्थों में मानव कल्याण का साधन बना सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मानवता को अभूतपूर्व अवसर प्रदान कर रहे हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में वैज्ञानिक प्रगति के बिना मानव विकास की कल्पना संभव नहीं है। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को गहराई से समझ कर उसमें काम करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के संपूर्ण शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास के लिए कटिबद्ध है। विद्यार्थियों के अंदर विज्ञान की समझ बढ़े, इसके लिए संस्थान लगातार व्याख्यान एवं प्रशिक्षण आयोजित करता रहता है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने 21वीं सदी में विज्ञान व तकनीक की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. शर्मा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र विज्ञान के आधुनिक शोध एवं प्रयोगों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितेश जायसवाल तथा प्रो. देवराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रो. संतोष कुमार, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. राजकुमार, प्रो. गिरिधर मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top