धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को शहीद भगत सिंह फार्मेसी कॉलेज पालमपुर में आयोजित विश्व फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विधायक पालमपुर आशीष बुटेल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। धर्माणी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों का अतुलनीय योगदान है और वे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ फार्मासिस्ट भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट न केवल दवाएं उपलब्ध कराते हैं, बल्कि मरीजों को दवाओं के उचित उपयोग, खुराक और संभावित दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी देते हैं।
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने पेशे के प्रति ईमानदार रहें और समाज की सेवा के लिए समर्पित हों। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध के क्षेत्र में बायोफार्मा ड्रग डिस्कवरी पर फोकस करने को भी कहा। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य प्रणाली को चरणबद्व तरीके से सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान की श्रेणी में लाया गया है।
हिमाचल प्रदेश फार्मेसी ऑफिसर संघ की कांगड़ा इकाई ने तकनीकी शिक्षा मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 21 हजार का चेक भेंट किया और जिला कांगड़ा के लिए 15 नेबुलाइजर यूनिट भी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर नगर निगम उप महापौर राजकुमार, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती , डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी सहित फार्मेसी कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
